जमशेदपुर के गोलमुरी स्थित शांति सद्भावना मार्किट में पूर्व विधायक स्वर्गीय दीनानाथ पांडेय की प्रतिमा लगाए जाने का विवाद एक बार फिर से गहराया है जहां भाजमो के लोगों ने एक बार फिर मंगलवार को वहां भूमि पूजन का प्रयास किया जिसे स्थानीय दुकानदारों ने रोका ।
इसके बाद दुकानदारों ने इस मामले में जिले के उपायुक्त से मुलाकात की , बाजार के दुकानदारों ने कहा कि पूर्व विधायक दीना नाथ पांडेय सभी के प्रिय रहे हैं और सभी उनका सम्मान करते हैं, बाजार के दुकानदारों को प्रतिमा से नही बल्कि उसके लिए चयनित स्थान से समस्या है, चूंकि भाजमो नेताओं के द्वारा प्रतिमा को लगाए जाने के लिए जो स्थान चयनित किया गया है वो बाजार का पार्किंग स्थल है और इस कारण तमान दुकानदारों को समस्या हो रही है , मंगलवार को स्थान का भूमि पूजन को एक बार फिर बाजार के दुकानदारों ने रूकवाया और प्रसाशन से इसपर उचित करवाई की मांग की ।