कुणाल कुमार की रिपोर्ट
सुपौल : सशस्त्र सीमा बल प्रशिक्षण केंद्र मैं पासिंग आउट पर कार्यक्रम आयोजन किया गया
सुपौल जिला किशनपुर प्रखंड के अंतर्गत आसनपुर-कुपहा स्थित सशस्त्र सीमा बल ट्रेनिंग सेंटर से सोमवार को विभिन्न राज्यों से चयनित एसएसबी के 502 जवानों ने पास आउट किया। पासिंग आउट परेड के दौरान अलग-अलग विधा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले जवानों को पुरस्कृत भी किए गए। बताया गया कि इन जवानों की तैनाती सरहद के इलाकों के अलावा आतंकवाद और नक्सल प्रभावित क्षेत्र में की जाएगी। इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में एसएसबी पटना आईजी पंकज कुमार दराद एसएसबी ट्रेनिंग सेंटर आसनपुर कुपहा डीआईजी राजीव राणा सहित एसएसबी के अन्य अधिकारी मौजूद रहे। पासिंग आउट परेड के दौरान एसएसबी के जवानों द्वारा आकर्षक परेड के साथ विशेष प्रशिक्षण प्राप्त कर चुक पाइप बैंड व ब्रासबैंड टीम द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान एसएसबी के आईजी ने बताया कि रंगरूट प्रशिक्षण केंद्र सुपौल के द्वितीय बैच के रूप में 502 प्रशिक्षु मुख्य आरक्षी संचार शामिल हुए जिसमे बिहार व बंगाल के 73-73, झारखंड के 63, उत्तर प्रदेश के 60, महाराष्ट्र के 52, त्रिपुरा व असम के 38-38, ओडिसा के 29, आंध्र प्रदेश के 26, छत्तीसगढ़ के 19, हरियाणा के 16, राजस्थान के 15 प्रशिक्षु शामिल हैं। सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त कराने के बाद मुख्य आरक्षी संचार पासिंग आउट परेड के बाद भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया।