शुभम श्रीवास्तव की रिपोर्ट ।।
थावे/गोपालगंज ।
विधुत ऊर्जा चोरी के विरुद्ध छापेमारी दल द्वारा थाने में एक उपभोक्ता के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।बताया जाता है कि छापेमारी दल जब विदेशीटोला गांव के रामनाथ प्रसाद के घर पर पहुंची तो मीटर बाई पास से अबैध रूप से तार जोड़कर विधुत ऊर्जा का चोरी कर रहे थे।जिसको लेकर कनीय विधुत अभियंता थावे मनीष प्रसाद गोंड़ ने 35 हजार चार सौ 55 रुपये राजस्व क्षति को लेकर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।छापेमारी दल अभियान में मानव बल मनोज कुमार सिंह व उमेश सिंह आदि शामिल थे।