संतोष पाठक की रिपोर्ट ।।
गोपालगंज।।कला संस्कृति युवा विभाग बिहार द्वारा मोतिहारी में 15 मार्च से 17 मार्च तक राज्य स्तरीय विद्यालय ताइक्वांडो प्रतियोगिता अंडर-14 अंडर-17 अंडर-19 में आयोजित की जा रही है। खेल अधिकारी अनंत कुमार ने बताया की तीनों आयु वर्ग में कुल 13 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे साथ ही 4 सदस्य टीम प्रभारी के रूप में हिस्सा लेंगे। खिलाड़ियों में
अंडर 14 माही कुमारी , सुमाया जुबैर , सृष्टि शर्मा , आयुषी
अंडर-17 दर्पण श्रीवास्तव , आरती कुमारी, दीपाली कुमारी, पूनम कुमारी , स्वीटी कुमारी , सलोनी कुमारी ,
अंडर-19 लक्ष्मी पाठक , रिया कुमारी वही टीम प्रभारी मुख्य कोच विनीत कुमार शर्मा और टीम मैनेजर विशाल दुबे और अंकिता कुमारी को बनाया गया है। खिलाड़ियों के प्रदर्शन को लेकर गोपालगंज ताइक्वांडो संघ के अध्यक्ष प्रेम सागर यादव व सचिव कमल कुमार पटेल ने बताया कि ताइक्वांडो खेल में जिले का प्रदर्शन हमेशा अच्छा जाता है हर वर्ष ताइक्वांडो खिलाड़ी जिले को मेडल देते हैं इस बार भी उनका प्रदर्शन अच्छा रहेगा। इस मौके पर गोपालगंज ताइक्वांडो संघ के कोष अध्यक्ष विद्यासागर प्रसाद, सदस्य प्रदीप कुमार यादव तथा अन्य सदस्यों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं और बधाई दी।