चन्दन प्रसाद शर्मा
———————-
बिहार ब्युरो
मधुबनी : अखिल विद्यार्थी परिषद नगर इकाई झंझारपुर के द्वारा स्थानीय ललित नारायण जनता महाविद्यालय में नगर सम्मेलन का आयोजन किया गया । प्रोफ़ेसर केदार नाथ झा ने कहा कि इस सम्मेलन का उद्देश्य छात्र छात्रों के बीच अलख जगाना एवं छात्र हित समाज हित एवं राष्ट्र हित मे काम करना है। मौके पर मिथिला विश्वविद्यालय संयोजक अशोक कुशवाहा कुशवाहा,प्रान्त कल्याण छात्रावास प्रमुख मनीष पासवान,जिला संयोजक विष्णुज्ञान ,प्रदेश कार्यकारणी सदस्य आयुष राणा,रणजीत मलाकर रोहित झा,प्रोफेसर केदार नाथ झा,डॉक्टर बिमल शर्मा,शिशु मंदिर के प्राचार्य विनोद कुमार,नगर कार्यवाहक आर एसएस हिमकर कौनीडय सहीत सैकड़ों छात्र छात्राएं मौजूद थे।