शानदार तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट ग्राम दुलदुले के नवयुवकों द्वारा आयोजित किया गया जिस के फाइनल मुकाबला में पहरुडीह और दमबनी के बीच खेला गया जिसमें पैरोडी की टीम दो गोल से विजई रही इस खेल में बतौर मुख्य अतिथि मोहनपुर पंचायत के मुखिया प्रत्याशी श्रीमती मंजू टू डू जी एवं जामताड़ा जिला भाग संख्या 5 के जिला परिषद प्रत्याशी अलीमुद्दीन अंसारी वर्तमान मुखिया श्री पंचम सोरेन जी उप मुखिया मरांडी जी उपस्थित हुए और सभी ने मिलकर प्राइज वितरण किया।
अलीमुद्दीन अंसारी ने बताया की युवाओं को खेल रोजगार के रूप में लेना चाहिए और खेल में ही रोजगार ताला से खेल एक ऐसा प्लेटफार्म है जिसमें खिलाड़ी कब जीरो से हीरो बन जाए किसी को पता भी नहीं चलता मुखिया प्रत्याशी मंजू टूटू जी ने बताया कि आप लोग इसी तरह मैदान में डटे रहे हम लोगों का भरपूर साथ रहेगा मौके पर कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र सोरेन सचिव नुनुलाल मुर्मू कोषाध्यक्ष रूपलाल सोरेन कप्तान अजय सोरेन प्रकाश सोरेन सिबोद सोरेन प्रदीप सोरेन बबलू हेमराम राजेंद्र सोरेन राजू सोरेन