कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघीया प्रखण्ड स्थित सिंघीया प्रखण्ड कार्यालय के प्रांगण में सरकारी पोखर में मछली पालन करने के लिये जीविका को दिया गया है । उक्त मामले के संदर्भ में जीविका कोडिनेटर धर्मेंद्र कुमार ने पुष्टि किया साथ ही उक्त पोखर के साफ सफाई करवाने के लिये जुट गए है उन्होंने बताया कि साफ सफाई करने के पश्चताप मछली का जीरा डाला जायगा।जिसका निगरानी व देख रेख का काम जीविका दीदी द्वारा की जायेगी