गोपालगंज ।
आसन्न विधान परिषद चुनाव के मद्देनजर एनडीए के घोषित प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह ने शनिवार को प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों का दौरा कर संपर्क स्थापित किया. साथ बथुआ बाजार स्थित भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ संजय मिश्र के आवास पर एक बैठक किया. जहाँ पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में विकास को प्राथमिकता देना मेरे घोषणा पत्र में शामिल है. मैं त्रिस्तरीय पंचायत के सदस्यों का मान-सम्मान देने का कार्य करूँगा. उनके तरफ उठने वाले विरोधी नजरों को झुकाने का काम करूंगा. उनके मान-सम्मान की रक्षा व सुरक्षा के लिए हर चौक-चौराहों के अलावे सदन में भी गरमजोशी से आवाज उठाऊंगा. उनका मान-सम्मान ही मेरा मान-सम्मान हैं. उन्हें उपेक्षित नही होने दूंगा. उनके हक व अधिकार के लिए संघर्ष करते रहूंगा. इसके लिए चाहे मुझे जो भी कीमत चुकानी होगी. इसके लिए पीछे नही हटूंगा. साथ ही उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के बल पर ही विधान परिषद, विधानसभा तथा लोकसभा सदस्य का चुनाव में विजय मिलती है. मैं कार्यकर्ताओं के लिए भी कार्य करूँगा. जो जनकल्याणकारी व उनके हित मे होगा. मौके पर भाजपा नेता चंद्रमोहन राय, धर्मेंद्र कुमार शर्मा, कमलेश साह, संदीप कुमार, मकसूद सिंह, बाल ठाकरे, पारसनाथ सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।