पंचदेवरी/गोपालगंज ।
बहेरवा बाजार के DST ग्राउंड में 13 मार्च से होने वाले क्रिकेट प्रतियोगिता की तैयारी जोरों से चल रहा है । इस मैच में पुरस्कार के रूप में ट्रॉफी के साथ साथ विजेता टीम को बुलेट तो वही उप विजेता टीम को बजाज CT 10 देने का फैसला किया गया है, फाईनल मैच के मैन ऑफ द सीरीज होने वाले खिलाड़ी को रेंजर साइकल तो मैन ऑफ द मैच होने वाले खिलाड़ी को कूलर दिया जाएगा ।
इस वर्ष के आयोजन में कुल 8 टीमें भाग ले रही है जिसमे की 4 उत्तरप्रदेश तो 4 बिहार की टीम आमने सामने होंगी,
इस आयोजन को सफल बनाने में क्लब के मुख्य रूप से राहुल तिवारी ,आतिश द्विवेदी, अनूप मिश्र शुभम ,भोला राय नीतीश व्याहुत ,अभिषेक त्रिपाठी, रतन रजक ,मणिकांत मिश्र ,आशुतोष गुप्ता, सूरज श्रीवास्तव ,नीरू श्रीवास्तव ,इमरान आलम,प्रेम बैठा ,शिवम मिश्रा ,प्रतीक राय मौजूद रहे।