भोरे/गोपालगंज। अजीत श्रीवास्तव की रिपोर्ट ।।
भोरे थाना क्षेत्र के मिश्र खजुरहां से कृषियंत्र विक्रेता के दुकान से रात्रि में चारा मशीन की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गई। बताया जाता है कि उचका गांव थाना क्षेत्र के अरना बाजार निवासी मंसूर आलम ने मिश्र खजुरहा मुख्य मार्ग मे यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के पास प्रो० मेनको ट्रैक्टर्स के नाम से कृषि यंत्र का दुकान किए है। बीते रात्रि मंसूर आलम के दुकान से चारा मशीन की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया। मंसूर आलम ने काफी खोज बीन किया लेकिन कहीं पता नहीं चला। मंसूर आलम ने भोरे थाना मे अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस प्रशासन ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।