सुधाकर तिवारी की रिपोर्ट
गोपालगंज
जिला युवा राजद की बैठक शुक्रवार को मीरगंज स्थित पार्टी कार्यालय में अध्यक्ष संतोष यादव की अध्यक्षता में हुई| जिसमें संगठन के विस्तार, सदस्यता अभियान तथा एमएलसी चुनाव पर विचार विमर्श किया गया। श्री यादव ने कहा कि पार्टी के प्रति लोगों का झुकाव बढ़ा है। वक्ताओं ने कहा कि समता मूलक,शोषणविहीन समृद्ध प्रदेश का नवनिर्माण तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही संभव है। राज्य में सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार का बोलबाला है। लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा है। आपराधिक घटनाओं में बेतहाशा वृद्धि हुई है। वर्तमान व्यवस्था से आमजनता त्रस्त है। लोग सत्ता परिवर्तन के मूड में आ गए हैं। जिलाध्यक्ष संतोष यादव ने एमएलसी प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने को लेकर कार्यकर्त्ताओं को एकजुट होने का आह्वान किया| उन्होंने कहा कि राजद एमएलसी के चुने जाने पर ही पंचायत प्रतिनिधियों उनका वाजिब हक मिल सकेगा| बैठक में महासचिव राजकिशोर यादव, ग्यासुद्दीन अली, संतोष कुमार, राजेश यादव, विवेक यादव, धर्मेंद्र कुशवाहा, निरंजन यादव, संतोष कुमार बैठा, संतोष यादव, रेयाज अंसारी, मुकेश सिंह, सोनू सिंह आदि थे।