राहुल श्रीवास्तव की रिपोर्ट
गोपलगंज : थावे के विदेशीटोला पंचायत में स्थित शिवस्थान में एतिहासिक बाबा सिद्धेश्वरनाथ मंदिर परिसर से सोमवार के दिन अखण्ड अष्टयाम के पूर्णाहुति के बाद शिव पार्वती ,राम सीता ,राधा कृष्ण,भारत माता और हनुमान की शोभा यात्रा हाथी घोड़े गाजे बाजे के साथ निकला । मनमोहक शोभा यात्रा में भगवान शिव,पार्वती, गणेश व हनुमान के साथ ही कार्तिकेय और कई भूत पिशाच के रूप में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। झांकी शिवस्थान से निकलकर विदेशीटोला गांव होते हुए थावे बाजार ,स्टेशन चौक, बस स्टैंड व दुर्गामंदिर होते हुए पुनः शिवस्थान मंदिर में पहुँची । झांकी में काफी संख्या में महिला और पुरूष भाग लिए। यहाँ प्रत्येक शनिवार के दिन आदर्श मंडली द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया जाता है। यह मंदिर लगभग आठ कट्ठा में फैला हुआ है। आज भी दूर दूर जगहों से श्रद्धालु अपनी मनोकामना को पूर्ण कराने के लिये बाबा के दरबार मे आते है ।शिवरात्रि के पावन मौके पर मंदिर परिसर में सोमवार के दिन अखंड अष्टयाम का पूर्णाहुति हुआ। पुजारी राघव गिरी ने बताया की शोभा यात्रा के साथ मंगलवार के दिन महा शिवरात्री के दिन जलाभिषेक के साथ ही रात्रि में शिव विवाह का भव्य आयोजन किया जाएगा। परम्परा के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन मंदिर स्थित परिसर में मेला का भी आयोजन होता है।झांकी के दौरान सुदामा गिरी, अर्जुन गिरी, पासपति प्रसाद, रामाजी प्रसाद, बिरेन्द्र प्रसाद यादव, अजय कुमार , चन्द्रशेखर शर्मा, विरेन्द्र मांझी, रंजन यादव, जितेंद्र गिरी,सुरेन्द्र गिरी,उमेश यादव, नारायण जी प्रसाद, मुखिया मनीष कुमार गुप्ता,सरपंच विमलेश पांडेय ,धीरज श्रीवास्तव, भोला चौरशिया , सूर्यनाथ मांझी,शम्भू ब्यास ,ब्रह्मा जी प्रसाद ,अशोक बैठा ,मुन्ना शर्मा,कन्हैया खरवार आदि काफी संख्या में शिवभक्त शामिल थे।
कड़ी ब्यवस्था के बीच निकली झाँकी
थानाध्यक्ष किरण शंकर के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी।जिसमे महिला पुलिस भी शामिल थी। झाँकी के दौरान भीड़ को नियंत्रण करने के लिए एएसआई सुनील कुमार यादव ,अशोक कुमार आदि पुलिस बल लगे हुए थे।जिनके देखरेख में पूरे क्षेत्रों झाँकी का भ्रमण कराया गया।