अगरतला. त्रिपुरा में इंजेक्शन से मादक पदार्थों का सेवन करने वालों में से लगभग 24 फीसदी लोगों के एचआईवी से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिनमें से ज्यादातर 24 से 27 साल आयु वर्ग के हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी. राज्य ने इंजेक्शन से मादक पदार्थ लेने वाले 3,547 लोगों की पहचान की है जिनमें से 860 एचआईवी से संक्रमित हैं, जिससे एड्स की बीमारी होती है.
विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘ज्यादा चिंता की बात यह है कि 320 छात्रों को इंजेक्शन से मादक पदार्थ का सेवन करने की आदत हो गई है. यह आंकड़े त्रिपुरा राज्य एडस नियंत्रण सोसायटी (टीएसएसीएस) ने एकत्र किए हैं.’ आंकड़ों के अनुसार, 320 छात्रों में से 120 के एचआईवी से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.
एचआईवी से संक्रमित 66% लोगों की उम्र 24 से 27 साल के बीच
अधिकारी ने बताया कि इंजेक्शन से मादक पदार्थ का सेवन करने वाले लोगों में एचआईवी से संक्रमित लगभग 66 फीसदी लोगों की उम्र 24 से 27 साल के बीच की है. रिपोर्ट के अनुसार, यह 25 से 30 साल आयुवर्ग की 23.9 फीसदी आबादी के बराबर है.