राहुल श्रीवास्तव की रिपोर्ट
गोपालगंज : बताया जाता है कि विशंभरपुर थाना क्षेत्र के सिपाया गांव निवासी विजय लक्ष्मी देवी अपनी नतनी को नियमित टीकाकरण के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची थी। इस दौरान अस्पताल परिसर स्थित ओपीडी वार्ड के ऊपर टीका लगाने के दौरान मासूम के शरीर से ब्लड निकलने लगा। मासूम के शरीर से ब्लड निकलते देख परिजन भड़क गए।
इधर आ स्वास्थ्य कर्मियों पर टीकाकरण में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। जिसके बाद बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया। परिजनों का आरोप था कि टीका लगाने के लिए पैसे की डिमांड की गई थी। पैसा नहीं देने पर स्वास्थ्य कर्मियों ने लापरवाही बरती है।