राहुल श्रीवास्तव की रिपोर्ट
गोपालगंज। हथुआ के बारवां कपरपुरा खेल मैदान में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। बतादें लगातार सुर्खियों में रहने वाले हथुआ के डॉ राजेंद्र प्रसाद आमंत्रण क्रिकेट प्रतियोगिता इमामुलदीन हक मेमोरियल कप 2022 का रविवार से किया गया शुभारंभ। जिसमे प्रथम दिन बेतीयां तथा गोपालगंज के बीच खेल अति मनमोहक रहा। शर्वप्रथम खेल शुभारंभ के पश्चात् टस गोपालगंज कि टीम जीती जिसके बाद उन्होने बेतिया को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया, वही बेतिया कि टीम ने न्योता को स्वीकारा और खेल शुरू हुई। बता दे बेतिया कि टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट के नुक्सान के पश्चात मात्र 153 रन ही बनाएं। वही बेतिया के महान बल्लेबाज जितेन्द्र कुमार ने 6 छक्के और 2 चौके से 49 रन बनाए। वही दुसरी पाली में गोपालगंज की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट से मैच जीत लिया जिसमें प्रशांत श्रीवस्ताव और प्रशांत सिंह अपने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 52 तथा 48 रेनो का दिए योगदान। वही अगले दिन सोमवार को कुशीनगर और सिवान के बीच प्रतियोगिता कराया गया। जिसमे कुशीनगर कि टीम ने टस जीतकर सिवान के टीम को सौपा पहले बल्लेबाजी का भार जिसमे बल्लेबाज़ी कर सिवान कि टीम ने 20 ओवर में 204 रनो का लक्ष्य कुशीनगर के टीम को सौपा। वही सिवान के तरफ से शानदार बल्लेबाज़ी करते हुऐ सोनू गुप्ता 76 रन तथा हैदर अली ने 61 रनो का योगदान दिया। कुशीनगर कि टीम ने पुरे प्रयास के बाद 141 रन बनया जिसमे सिवान की टिम 63 रन से जीत गई। मौके पर मौजूद हथुआ थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार राय, उपथानाध्यक्ष राकेश कुमार, पुर्व प्रखण्ड प्रमुख विजय सिंह, सम्राट क्रिकेट एकेडमी के संस्थापक सरोज कुमार, कमाल अहमद, मेराज खान, रसीद, जमाल, सोहैल, सुरेन्द्र यादव आदि लोग मौजूद रहे।