हिट एंड रन मोटर दुर्घटना योजना के पीड़ितों को मुआवजा, 2022 के लिए भरत सिंह ने नरेंद्र मोदी और नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया
जमशेदपुर 28 फरवरी – परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा रविवार को हिट एंड रन मोटर दुर्घटना योजना के पीड़ितों को मुआवजा, 2022 का एक अधिसूचना जारी किया गया! जिसमें सड़क हादसों में मरने एवं घायल होने वाले लोगों को मिलने वाले मुआवजा राशि को बढ़ाने का कार्य किया गया है! जिस पर भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह समाजसेवी भरत सिंह ने इस योजना के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री श्री नितिन गडकरी जी का आभार व्यक्त किया तथा अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए गए इस योजना का हम सभी स्वागत करते हैं! पहले सड़क हादसों में घायल होने वाले लोगों को 12500 रुपए तथा मारे जाने वाले लोगों के परिजनों को 25000 रुपए दिया जाता था, पर अब इस नई योजना के आने से घायलों को 50000 व मारे जाने पर 200000 रुपए परिजनों को दिया जाएगा! प्रतिवर्ष सड़क हादसों के कारण हजारों लोग मारे जाते व घायल होते हैं! उनमें से कई अपने घर में इकलौते कमाने वाले होते हैं, जिनका पूरा परिवार ऐसी दुर्घटनाओं में अपना सब कुछ गवा देता है! ऐसे में इस योजना के आने से ऐसे पीड़ित परिवारों को कुछ राहत अवश्य ही मिलेगी!