चन्दन शर्मा
————————-
बिहार ब्युरो चीफ
बेगूसराय : बिहार में पूर्ण शराबबंदी दहेज प्रथा उन्मूलन और बाल विवाह मुक्ति के लिए सीएम नीतीश कुमार शनिवार को समाज सुधार अभियान यात्रा में बेगूसराय पन्हास स्थित आईटीआई के मैदान में पहुंचे! उन्होंने यहां के मैदान में आयोजित कार्यक्रम में जीविका की दीदियों द्वारा स्टेज के बगल में लगाए गए फोटो गैलरी का मंच पर चढ़ने के पहले गहन अवलोकन किया! इसके बाद मुख्यमंत्री ने बेगूसराय के अलावा खगड़िया जिला की जीविका की दीदियों के साथ संवाद किया! इस आयोजन के दौरान जीविका दीदियों ने मंच से अपने-अपने अनुभवों को साझा किया! इस आयोजन के दौरान जीविका की दीदियों ने जीविका से संबंधित स्वागत गीत की भी प्रस्तुति दी! मंच से मुख्य सचिव जनाब अमीर सुवहानी, डीजीपी एस के सिधल, व अन्य मंत्रियों ने भी जीविका दीदियो को संबोधित किया!
उनके संबोधन के बाद सीएम नीतीश कुमार ने विभिन्न सरकारी योजनाओं को लेकर जीविका की दीदियों को डम्मी चेक प्रदान किया! सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि 9 जुलाई 2015 को जीविका दीदियों की मांग पर उन्होंने बिहार में पूर्ण शराबबंदी करने का निर्णय लिया था! फिर जब नवंबर 2015 में मेरी सरकार बनी तो इसे राज्य में लागू कर दिया! सीएम ने शराबबंदी का विरोध करने वालों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट है कि कोरोना जैसी महामारी से ज्यादा लोग शराब पीने से मारे गए हैं! जहरीला शराब पीने से लोग मर रहे हैं! इससे स्पष्ट हो जाता है ,कि दारु पीना कितना बुरी बात है! शराब पीने से सबसे ज्यादा मानसिक बीमारी, आपसी झगड़ा और दुनिया में सबसे ज्यादा सड़क दुर्घटनाएं शराब पीने के कारण होता है!
सीएम ने कहा बापू ने कहा था कि शराब आदमियों से न सिर्फ उनका पैसा छीन लेती है, बल्कि बुद्धि भी हर लेती है!शराब के सेवन से कई बीमारियां होती है! सीएम ने कहा बिहार की जनता के द्वारा हमें वर्ष 2005 से सेवा करने का मौका दिया गया है! इस दौरान उन्होंने राज्य के विकास के साथ साथ महिलाओं और लड़कियों के उत्थान के लिए भी बहुत सारे काम किए हैं! उन्होंने कहा कि लोगों की सेवा करने के साथ-साथ समाज सेवा भी जरूरी है! आज बिहार में लोगों की आमदनी बढ़ी है! मुख्यमंत्री ने लोगों से आह्वान किया कि जो भी लोग दहेज लेकर शादी विवाह करते हैं ,उनमें वो शामिल ना हो!
मौके पर आयुक्त प्रेम सिह मीणा, डीएम अरविन्द कुमार वर्मा, एसपी योगेन्द्र कुमार, डीआईजी सत्य वीर सिह के अलावे, मंत्री सुनील कुमार, मदन सहनी, विधान पार्षद सर्वेश कुमार, मटिहानी विधायक राजकुमार सिह, परवर्ती विधायक संजीव कुमार बछवाड़ा विधायक सुरेन्द्र मेहता , जिला जदयू अघ्यक्ष रूरल राय, भाजपा विधायक भी उपस्थित थे!