चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
बेगूसराय : जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने मंगलवार को समाहरणालय परिसर से रेड क्रॉस सोसायटी, बेगूसराय द्वारा बछवाड़ा प्रखंड अंतर्गत चमथा में हुए अग्निकांड से प्रभावित परिवारों को आवश्यक सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य
से आज राहत सामग्री वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसायटी, बेगूसराय के उपाध्यक्ष डॉ. नलिनी रंजन, जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मो. अनवर शमीम, दिलीप सिन्हा, मो.अहसन, डॉ. धीरज शांडिल्य, अशोक कुमार ‘अमर’ सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।
इस मौके पर जिला पदाधिकारी ने कहा कि विगत दिनों चमथा में हुए अग्निकांड से प्रभावित परिवारों को राहत मुहैया कराने के उद्देश्य से रेड क्रॉस सोसायटी, बेगूसराय द्वारा प्रत्येक प्रभावित परिवारों को एक कंबल, एक त्रिपाल, आठ साबुन, चार-चार ब्रश एवं पेस्ट, पांच ग्लास, पांच थाली, पांच कटोरा, एक प्रेशर कुकर, छह चम्मच सहित अन्य सामान उपलब्ध कराने संबंधी महत्पूर्ण पहल की गई है। उन्होंने कहा कि रेड क्रॉस सोसायटी, बेगूसराय हमेशा से ही विभिन्न अवसरों पर सामाजिक-आर्थिक पहल के माध्यम से प्रभावित समूहों को सहायता प्रदान करता रहा है तथा
इसी कड़ी में आज भी राहत सामग्री को रवाना किया गया है।