कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघीया प्रखण्ड के अंतर्गत लीलहौल पंचायत के हरिपुर ग्राम के 90वर्षीय समाजसेवी मसोमात कमली देवी के निधन हो गया है उनके निधन होने से पूरे लीलहौल पंचायत में शोक की लहर है वही माहें पंचायत के पूर्व मुखिया पति बैजनाथ यादव के घर भी शोक की लहर है।पंचायत के लोगो ने बताया कि इनके निधन होने से पंचायत को अपूरणीय छति हुई है जिसकी भरपाई करना संभव नही है बताया गया कि यह अपने जीवन काल मे गरीब बेसहारा लोगो को सहारा देने खासकर नवजात बच्चों को बीमार पड़ने पर अपनी तरफ से आर्थिक सहयोग कर उपचार करवाने का काम किया करती थी उक्त मृतक समाजसेवी महिला माहें पंचायत के पूर्व मुखिया पति बैजनाथ यादव को रिश्ते में नानी लगती थी।यह अपने जीवनकाल में नातीन नतनी परनातीं परणाती के नातिन को देख चुकी थी तथा सबको छोड़कर चली गई