कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट
समस्तीपुर के जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह की अध्यक्षता में नगर निगम/नगर निकाय के कार्यों की समीक्षा बैठक समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में आहूत की गई।
बैठक में नगर आयुक्त, नगर निगम समस्तीपुर, उप नगर आयुक्त, नगर निगम समस्तीपुर, सभी कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय समस्तीपुर, नगर प्रबंधक नगर निगम समस्तीपुर, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता बूडको, कनीय अभियंता नगर निगम समस्तीपुर, टैक्स दारोगा नगर निगम समस्तीपुर उपस्थित थे।
बैठक में जिला पदाधिकारी, समस्तीपुर ने बिंदुवार नगर आयुक्त नगर निगम एवं कार्यपालक पदाधिकारी नगर निकाय समस्तीपुर जिला से कार्यों की प्रगति के संबंध में जानकारी ली गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए:
1. सीसीटीवी का अधिष्ठापन:
जिलाधिकारी समस्तीपुर के द्वारा निर्देश दिया गया कि पूर्व से अधिष्ठापित सभी सीसीटीवी कैमरों का जांच करवा लिया जाए कि वह संचालित है, अथवा नहीं।
साथ ही अपार्टमेंट, पेट्रोल पंप, होटल, शॉपिंग मॉल, बैंक इत्यादि में भी सीसीटीवी कैमरे का अधिष्ठापन संबंधित व्यक्ति अथवा प्रबंधक को स्वयं के खर्चे पर लगाया जाना है। इस संबंध में सर्वप्रथम सभी स्थलों का आंकड़ा एकत्रित करें की कहां-कहां सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन किया जाना है, अगली बैठक में आंकड़ों के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।
2. नगर आयुक्त नगर निगम एवं सभी कार्यपालक पदाधिकारी समस्तीपुर जिला को यह निर्देश दिया गया कि सभी संबंधित के साथ एक बैठक आयोजित कर सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन हेतु उन्हें प्रेरित करें कि सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह आवश्यक तकनीक है। इसके लिए गृह विभाग पटना एवं आयुक्त पटना प्रमंडल पटना के स्तर से एक दिशा निर्देश निर्गत किया गया है, उसे भी प्राप्त कर लें।
3. मोबाइल टावर अधिष्ठापन हेतु प्राप्त आवेदन:
जिलाधिकारी समस्तीपुर द्वारा निर्देश दिया गया कि सभी प्राप्त मामलों का निष्पादन ससमय करते हुए अगली बैठक में शून्य प्रतिवेदन के साथ बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे।अनुपालन हेतु नगर आयुक्त नगर निगम एवं सभी कार्यपालक पदाधिकारी समस्तीपुर जिला को निदेशित किया गया।
4. लैंडफिल हेतु भूमि का चयन:
नगर आयुक्त, नगर निगम समस्तीपुर एवं सभी कार्यपालक पदाधिकारी समस्तीपुर को निर्देश दिया गया कि प्रधान सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग बिहार, पटना के द्वारा लगातार इस संबंध में वीसी एवं पत्र के माध्यम से लैंडफिल भूमि चिन्हित कर प्रतिवेदन की मांग की गई है। निर्देश दिया गया कि अगली बैठक में लैंडफिल का भूमि चिन्हित कर प्रतिवेदन के साथ उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे।
5. कचरा प्रसंस्करण हेतु भूमि का चयन:
जिलाधिकारी, समस्तीपुर के द्वारा नगर आयुक्त, नगर निगम एवं सभी कार्यपालक पदाधिकारी समस्तीपुर को निर्देश दिया गया कि नगर निगम क्षेत्र को देखते हुए कचरा प्रसंस्करण हेतु भूमि खोज कर प्रस्ताव भेजना सुनिश्चित करें।
6. सफाई कर्मी का हड़ताल:
जिलाधिकारी समस्तीपुर के द्वारा निर्देश दिया गया कि आउटसोर्सिंग एजेंसी के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई करें। साथ ही प्रतिदिन मीडिया के द्वारा शहर की साफ-सफाई नहीं होने के संबंध में समाचार पत्र में समाचार प्रकाशित किया जाता है, इस संबंध में अपना पक्ष मीडिया के समक्ष रखें।
7. सैरात:
जिलाधिकारी समस्तीपुर के द्वारा निर्देश दिया गया कि सैरात राशि का विभागीय वसूली पर पूर्णत: प्रतिबंध लगाया है। सुरक्षित जमा निर्धारण कम करने हेतु विभाग से संपर्क स्थापित कर नियमानुसार कार्रवाई करते हुए विज्ञापन प्रकाशित करें।
8. सभी उपस्थित पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि बैठक में गत बैठक का अनुपालन प्रतिवेदन, अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन हस्ताक्षर सहित लेकर बैठक में भाग लेना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही प्रतिवेदन का पीपीटी तैयार करना सुनिश्चित करेंगे।