संतोष चौरसिया की रिपोर्ट
वीरपुर बेगूसराय
वीरपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों पुलिस लगातार शराब अभियान चलाकर अवैध रूप शराब के धंधे में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्यवाई कर रही है।इसी क्रम में शनिवार को थाना क्षेत्र के सहुरी एवं मल्लहडीह गांव में अर्धनिर्मित देशी शराब व भट्टी को नष्ट किया है।इसकी जानकारी देते हुए वीरपुर थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त मिली थी कि उक्त गांव में शराब का कारोबार होता है।जिसके आलोक में छापेमारी कर करीब 500 लीटर अर्ध निर्मित देशी महुआ शराब बरामद किया गया जिसको जमीन खोदकर नीचे डालकर विनष्ट कर दिया गया।छापेमारी में पुलिस के साथ ग्रामीण पुलिस भी शामिल थे।