आज जिक्र एक बार फिर लालू प्रसाद यादव की और कवर पेज बिहार के राजा लालू जेल जाएंगे!
देवानंद सिंह
आयरन सिटी सप्ताहिक अखबार का विमोचन स्वर्गीय जगदीश जी मार्गदर्शन में होना था कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे बिहार सरकार के तत्कालीन मंत्री जगदानंद सिंह स्थान जमशेदपुर प्रथम पेज यानी कवर पेज को जगदीश जी ने बहुत बारीकी से बनवाया था और सब को हिदायत दी गई थी की बात लिक ना हो हॉल में मंत्री जी पहुंचते हैं छायाकार बंधु विमोचन की तस्वीर लेते हैं और उसके बाद जब मंत्री जी ने पलटकर को कवर पेज देखा तो गुस्से से आगबबूला होते हुए माइक तक पहुंचते हैं और उनका भाषण शुरू होता है क्योंकि पत्रकारों का कार्यक्रम था तो कुछ शहीद पत्रकारों का तस्वीर लगा हुआ था
उन्होंने कहा कुछ पत्रकार होते हैं जो फाइव स्टार होटल और हवाई जहाज का सैर करते हैं और कुछ पत्रकार होते हैं जिन पर हम फूल चढ़ाते हैं और उसी श्रेणी में इस अखबार की टीम आती है राजद के जिला अध्यक्ष उस समय राधे यादव थे मुझे याद है कि जब मैं राधे जी से उसी वक्त पूछ बैठा था राधे जी मंत्री जी इतने नाराज क्यों हैं उन्होंने दबे जुबान से सिर्फ सिर्फ इतना कहा था कि आपकी टीम को इस तरह का कार्य नहीं करना चाहिए था आप सोच सकते हैं उस समय का सभागार में मौजूद हमारे तत्कालीन साथी और अतिथि गणों के बीच किस तरह की गुप्तगु का माहौल होगा और संयोग से मैं भी उस आइरन सिटी सप्ताहिक टीम का हिस्सा था कवर पेज में हेडिंग था *बिहार के राजा लालू जेल जाएंगे!*
लगभग ढाई दशक के बाद फैसला आया और आज स्वर्गीय जगदीश जी की याद ताजा हो गई जगदीश जी को नमन नमन
बहुत प्रयास किया कल से जो उस कार्यक्रम की तस्वीर कहीं भी मिल जाए पर सफल नहीं हो पाया परंतु चंद शब्दों में यह बातें साझा करने से अपने आप को रोक नहीं पाया
????????????