संतोष चौरसिया की रिपोर्ट
वीरपुर बेगूसराय
मंगलवार को वीरपुर पश्चिम पंचायत के वार्ड संख्या 7 और 8 का नल जल योजना का निरीक्षण पीएचडी के कनीय अभियंता राजेश कुमार ने किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने घर घर जाकर उपभोक्ताओं से जानकारी ली उपभोक्ताओं ने बताया कि हमें समय पर् पानी मिल रहा है वही वार्ड संख्या 7 निवासी रामसेवक पंडित, सुरेश पंडित, चरित्र दास आदि लोगों ने बताया कि पानी टंकी के बगल में बना सोख्ता पर ढक्कन नहीं है साथ ही पाइप बिछाने के समय पीसीसी सड़क को तोड़ा गया जो 1 वर्ष बीत जाने के बावजूद भी सड़क को नहीं बनाया गया और ना ही खुला सोख्ता पर ढक्कन दिया गया जो मुहल्ला वासी के लिए खतरा की घंटी बनी हुई है।कनीय अभियंता ने संबंधित संवेदक को दूरभाष पर शक्त निर्देश देते हुए 1 सप्ताह के अंदर टूटे हुए सड़क की मरम्मत एवं खुला सोख्ता पर ढक्कन देने का निर्देश दिया।