कृष्ण कुमार संजय का रिपोर्ट
बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघीया प्रखण्ड के अंतर्गत कुंडल 2पंचायत के महादलितों ने पीएम आवास में आवास सहायक प्रेम चंद मधेसिया द्वारा पीएम आवास स्वीकृति में मनमानी पूर्वक नाम काटने की लिखित शिकायत सिंघीया के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पंकज कुमार शक्तिधर से किया है साथ ही पूछे जाने पर आवास सहायक द्वारा अभद्र व्यवहार करने का भी आरोप लगाया है।प्रखण्ड विकास पदाधिकारी ने बताया कि जांचोपरांत उचित कार्रवाई की जायेगी।शिकायत करने वालो में मीरा देवी,गीता देवी ,सोनिया देवी,काला देवी के अलावे अन्य कई ग्रामीण लोग शामिल थे