कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट
बिहार के समस्तीपुर जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र एवं सिंघीया थाना क्षेत्र के बीच काले और फुलहरा ढाला के बीच मे एक बाइक सवार को अज्ञात अपराधियो ने हथियार के बल पर लूटपाट घटना का अंजान दिया है उक्त बाइक सवार की पहचान सिंघीया थाना क्षेत्र के कैना बछुलिया के दीपक दास के रूप में की गई है बताया गया कि दीपक प्राइवेट कुरियर में काम करता है उन्होंने बताया कि हसनपुर से पार्सल पहुंचा कर जब घर लौट रहा था तो 4.40बजे में 2बाइक पर 4की संख्या में अज्ञात अपराधियो ने हथियार के बल पर फुलहरा के निकट रोक लिया तथा पल्सर बाइक 150सीसी,46गो कुरियर पैकेज मोबाइल एवं साथ मे रखे 9हजार38रु0 नगद कैस छीन लिया है।