वीरपुर बेगूसराय
सोमवार को सद्भावना युथ सोसायटी के द्वारा वीरपुर टमटम स्टैंड स्थित पंचायत भवन के सभागार में 97 लोगों के आंखों का निशुल्क जांच डॉ रविन्द्र कुमार सिंह के द्वारा किया गया।
यह शिविर अखंड ज्योति आई हॉस्पिटल मस्ती चक, छपरा के सौजन्य से हर माह कि 14 तारीख को शिविर लगाया जाता है। शिविर में परीक्षण कर रहे डॉक्टर रविंद्र कुमार ने बताया कि97 रोगियों के जांच की गई जिसमें से 50 व्यक्तियों को आंख में मोतियाबिंद के लक्षण पाए गए। उन व्यक्तियों को मुफ्त में आंखों का ऑपरेशन ,दवाई,चस्मा संस्था के द्वारा दी जाएगी।मौके पर संयोजक मनोज कुमार,राकेश कुमार,सौजन्य टीम से प्रेम नारायण मिश्र, हरि शंकर पांडे , सूचना मंत्री शोभित कुमार, हेमंत कुमार मौजूद थे।