पुलवामा में हुए शहीदों की याद में श्रद्धांजलि दी गई
जमशेदपुर : भारतीय जनता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल के नेतृत्व में आज गोलमुरी पुलिस लाइन शहीद स्मारक मैं जाकर पुलवामा हमले में हुए शहीदों की याद में श्रद्धांजलि दी गई
जिला अध्यक्ष अमित अग्रवाल ने कहा पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए माँ भारती के वीर अमर सपूतों को श्रद्धांजलि।
आपकी वीरता और शौर्यगाथा का स्मरण देश सदैव करता रहेगा। इन वीर बलिदानियों के परिजनों के तप को नमन। जिसमे मुख्य रूप से जिला मंत्री प्रकाश दुबे , अमित सिंह,शशांक शेखर, सुमित कुमार ,अभिषेक दे ,अभिषेक श्रीवास्तव ,सौरब कुमार,देवाशीष झा,राकेश कुमार,मुकेश कुमार,नवजोत सिंह सोहेल
सत्येंद्र रजक मनीष पांडे,कंचन दत्ता उमेश शाह अमरिंदर पप्पू कुमार हनी परिहार सोनू सिंह राकेश साहू जसविंदर सिंह अनिल कुमार पप्पू राहुल सिंह राजदीप सिंह निहार मोहंती जय सिंह रामेश्वर कुमार कुश सिंह मुकेश राज मुख्य रूप से सम्मिलित हुये।