संतोष चौरसिया की रिपोर्ट
वीरपुर बेगूसराय
बेगूसराय-वीरपुर-संजात पथ पर मल्लहडीह गांव के पास शुक्रवार की शाम अनियन्त्रित वाहन ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। इसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। युवक की पहचान भगवानपुर थाना क्षेत्र के बुचौली गांव निवासी 25 वर्षीय गुंजन चौधरी के रूप में की गई। वह चन्द्रचूड़ उर्फ भुल्लू चौधरी का पुत्र था। यह हादसा शाम करीब 7 बजे हुई। ग्रामीणों ने बताया कि गुंजन अपने एक साथी के साथ बाइक से अपने गांव बुचौली की तरफ जा रहा था। तभी नौला की ओर से वीरपुर की ओर जा रहे अनियन्त्रित तेज रफ्तार वाहन ने उसकी बाइक में ठोकर मार दी। ठोकर लगते ही गुंजन बाइक से रोड पर गिर गया और उसे अज्ञात वाहन ने कुचल दिया। इससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। अंधेरे का फायदा उठा कर वाहन चालक वीरपुर की ओर भाग निकला।इधर घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच गए और हादसे की जांच शुरू कर दी है।