संतोष चौरसिया की रिपोर्ट
वीरपुर बेगूसराय।
वीरपुर प्रखंड क्षेत्र के वीरपुर पश्चिम पंचायत भवन में मंगलवार को वार्ड संख्या 11 के लिए वार्ड सचिव गठन को लेकर वार्ड सभा का आयोजन किया गया जिसमें चुनाव कराया गया।इसमें सुभम कुमार और नीतीश कुमार ने नामांकन दाखिल कराया जिसके बाद वोटिंग कराया गया।मतगणना के दौरान सुभम कुमार को 117 और नीतीश कुमार को 77 मत प्राप्त हुए।मौके पर मुखिया त्रिपुरारी कुमार,पंचायत सचिव विजय राघव मिश्रा,वार्ड सदस्या विजयलक्ष्मी देवी,पूर्व उप मुखिया सुशील कुमार आदि मौजूद थे।बताया जाता है कि उक्त वार्ड में वार्ड सचिव के गठन को लेकर गत चार दिनों से उहापोह की स्थिति बनी हुई थी।आखिरकार चुनाव होने के बाद वार्ड सचिव का गठन कर लिया गया।