पूर्व विधायक स्वर्गीय दीनानाथ पांडे के प्रतिमा को लेकर विवाद जारी, भाजपा नेता अप्पा राव और विधायक सरयू राय आमने-सामने[su_youtube url=”https://youtu.be/y7tshiglaY4″]
जमशेदपुर पूर्वी के पूर्व विधायक एवं जन नेता के नाम से प्रसिद्ध रहे स्वर्गीय दीनानाथ पांडेय के प्रतिमा स्थापना को लेकर लगातार विवाद हो रहा है, जहां जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय प्रतिमा की स्थापना करवाना चाहते है और टिनप्लेट चौक बाजार के दुकानदार उक्त स्थान का विरोध कर रहे हैं ।
बता दें कि प्रतिमा को स्थापित करने का स्थान टिनप्लेट चौक बाजार के समीप है और मंगलवार को विधायक सरयू राय के पार्टी के लोग वहां प्रतिमा स्थापना को लेकर भूमि पूजन के लिए पहुँचे , जहां स्थानीय दुकानदारों ने इसका विरोध किया, जिसके बाद प्रसाशन की टीम मौके पर पहुँची और भूमि पूजन को रूकवाया , वहीं दुकानदारों की मानें तो प्रतिमा लगाने का विरोध वो नही कर रहे है वे केवल स्थान का विरोध कर रहे है , चूंकि उक्त स्थल में तमाम दुकानदारों के वाहनों की पार्किंग होती है साथ ही ग्राहकों की भी पार्किंग वहीं होती है, इन्होंने कहा कि मूर्ति स्थापना के लिए दूसरे स्थान का चयन किया जाना चाहिए ।
[su_youtube url=”https://youtu.be/x-T4l4niUHo”]
*बाइट, अप्पा राव ( दुकानदार)*
वहीं इस मामले में विधायक सरयू राय ने कहा कि अगर किसी का स्थान से विरोध है तो पहले करना चाहिए था , उन्होंने कहा कि पूरे मामले से जिला प्रसाशन को अवगत करवाया गया है और प्रसाशन इस मामले की जांच कर इसमे हल निकाले ।
*सरयू राय विधायक, जमशेदपुर पूर्वी*