लाता दी को प्रधानमंत्री मोदी ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
भारत रत्न स्वर कोकिला लता मंगेशकर पंचतत्व में विलीन हो गईं। आज शाम 7 बजे पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुंबई के शिवाजी पार्क में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दौरान जल, थल और वायु सेना के अधिकारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, नेता-राजनेता, बॉलीवुड और स्पोर्ट्स से जुड़ी कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं
श्रीमती सोनिया गाँधी का शोक संदेश-
“स्वर कोकिला लता जी की मधुर आवाज़ आज मौन होने पर स्तब्ध हूँ। एक युग का अंत हो गया।
दिल छू लेने वाली आवाज़, राष्ट्र प्रेम के गीत और लता दीदी का संघर्षमय जीवन सदा पीढ़ियों के लिए प्रेरणा रहेगा। उनकी अंतिम यात्रा में नमन व भावभीनी श्रधांजलि।”
भारत रत्न से सम्मानित स्वर कोकिला लता मंगेशकर को पंचतत्व में विलीन कर दिया गया। मुंबई के शिवाजी पार्क में पंडितों ने मंत्र उच्चारण किया और उसके बीच लता के भाई हृदयनाथ मंगेशकर ने मुखग्नि दी। शाम सवा सात बजे लता मंगेशकर को पंचतत्व में विलीन कर दिया गया। उन्हें पूरे राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई। अंतिम संस्कार से पहले लता मंगेशकर के पार्थिव शरीर को उनके घर ‘प्रभु कुंज’ लाया गया था, जहां अंतिम दर्शन करने वालों का हुजूम उमड़ पड़ा। लता मंगेशकर के घर के बाहर देशभक्ति वाला माहौल हो गया था। कोई ‘वंदे मातरम’ का नारा लगा रहा था तो कोई ‘ए मेरे वतन के लोगों’ गा रहा था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी लता मंगेशकर के अंतिम दर्शन को पहुंचे थे। 6 दशकों तक अपनी मखमली और सुरीली आवाज से करोड़ों दिलों पर राज करने वालीं लता मंगेशकर को यूं खामोश देख हर किसी का दिल रो रहा था। आंखों से आंसू उमड़ रहे थे।
अमिताभ बच्चन समेत पहुंची थे ये दिग्गज
अमिताभ बच्चन से लेकर अनुपम खेर, जावेद अख्तर, राज ठाकरे, पंकज उधास, संजय लीला भंसाली, श्रद्धा कपूर समेत कई दिग्गज हस्तियां लता मंगेशकर के घर उनके अंतिम दर्शन के लिए पहुंचीं।
प्रदेश इंटक एवं प्रदेश कांग्रेस कोल्हान के प्रवक्ता राकेश तिवारी ने सुर सम्राट लता मंगेशकर के निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनके निधन से पूरा देश दुखी है आज सुरों के एक युग का अंत हो गया है उनके मधुर आवाज का कायल देश के बच्चे से लेकर बूढ़े तक हैं उन्होंने कहा कि वे केवल कला की ही महानायक नहीं थी मानवता की प्रतीक थी उनके निधन से सभी लोग मर्माहत हैं हम पार्टी की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उन्हें नमन करते है
सुर साम्राज्ञी लता जी का महाप्रयाण, देश में संगीत का एक दैदीप्यमान नक्षत्र अस्त होने समान है। भारत रत्न और संगीत जगत की सिरमौर स्वर कोकिला लता मंगेशकर जी का निधन बहुत ही दुखद है। पुण्यात्मा को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि। उनके देहावसान से भारतीय संगीत में जो रिक्तता आई है, भविष्य में उसकी भरपाई संभव नहीं। उनका जाना हर हिंदुस्तानी के लिए किसी अपने के चले जाने जैसा है।
– कुणाल षाड़ंगी, प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा ।
● सुर सम्राज्ञी लता मंगेशकर के निधन से एक युग की समाप्ति हो गई। संगीत की दुनिया को जो नुक़सान हुआ, उसकी भरपाई कभी नहीं हो पाएगी।जिस आवाज़ ने पूरे विश्व में करोड़ों लोगों का दिल जीता वो आवाज़ लता जी को हमेशा स्मृतियों में ज़िंदा रखेगी।
– दिनेश कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष, भाजपा