कृष्ण कुमार संजय की रिपोर्ट
समस्तीपुर : बिहार के समस्तीपुर जिले के सिंघीया प्रखण्ड के अंतर्गत लीलहौल पंचायत के वार्ड4के जनता 5वर्षो से जल नल के पानी पीने से वंचित रहा है। वही वार्ड6में भी पानी सप्लाई नही हो रहा है जबकि पानी सप्लाई भी होता है तो गंदा पानी निकलता है जो पीने लायक नही रहता उक्त गंदा पानी निकलने 4औऱ 5 वार्ड में पानी पीने से लोगों को वंचित रहने का मामला आज पंचायत कार्यकारणी की बैठक में भी छाया रहा है। साथ ही मुखिया राम प्रवेश साहू ने भी बताया कि वार्ड4में वार्ड क्रियान्वयन समिति के द्वारा कार्य करने में लापरवाही बरती गई थी उक्त बैठक लीलहौल पंचायत सरकार भवन में किया गया,बैठक में मुखिया राम प्रवेश साहू ,पंचायत सचिव मो0 सब्बीर आलम,लेखापाल अजय कुमार, जेई सुनील कुमार ,विजय पासवान ,राजगीर पासवान,मो0 समसाद के अलावे कई वार्ड सदस्य मौजूद थे