रतन कुमार की रिपोर्ट
खुटौना (मधुबनी)। प्रारंभिक शिक्षक संघ के बैनर तले रविवार को स्थानीय प्रखंड मुख्यालय पर शिक्षकों ने राज्य सरकार के शराब पीने तथा बेचनेवालों को पकड़वाने के सरकारी आदेश के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की। उन्होंने मुख्य मंत्री तथा शिक्षा मंत्री के पुतले फूंके तथा आदेश की प्रतियों को भी जला डाला। इस अवसर पर प्रारंभिक शिक्षक संघ की स्थानीय इकाई अध्यक्ष दिलीप कुमार अमर की अध्यक्षता में एक सभा हुई। सभा में शिक्षकों ने सरकारी आदेश को शर्मनाक बताया। संघ के जिला अध्यक्ष संजीव कुमार कामत ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षक मद्य निषेध कानून का समर्थन करते हैं। लेकिन इसकी मुखबिरी के काम में शिक्षकों को लगाए जाने के आदेश का तब तक विरोध किया जाएगा जब तक इसे वापस नहीं ले लिया जाता। उन्होंने इस आदेश के खिलाफ आगामी 6 फरवरी को जिला समाहरणालय के सामने होनेवाले प्रदर्शन में भाग लेने की शिक्षकों से अपील की। संघ के कोषाध्यक्ष नुरूल होदा, भोला पासवान, श्याम कुमार तथा ललित कुमार सहित अन्य शिक्षकों ने भी सभा को संबोधित किया।