शाश्वत प्रकाश की रिपोर्ट
बेगुसराय : मोहनपुर-खम्हार गाँव के बीच SH-55 पर सड़क दुर्घटना में 1 बाइक सवार की मृत्यु होने की सूचना है और 2 के हालत गम्भीर ।तीनो युवक बासुदेवपर गाँव (हैवतपुर पंचायत) के निवासी बताए जा रहे हैं। मृतक की पहचान
रामनंदन सिंह (मास्टर साहब) के बड़े पुत्र राहुल कुमार के रूप में कई गई है।
घायलों में राजिंदर सिंह के पुत्र राहुल सिंह और रामबिलास राय के बड़े बेटे अमित कुमार को बताया जाता है ।
घायलों का इलाज एलेक्सिया हॉस्पिटल बेगुसराय में चल रहा है।