नेताजी सुभाष चंद्र बोस कमेटी जामताड़ा के तत्वधान में नेताजी जयंती समारोह का हुआ आयोजन
जामताड़ा नगर स्थित सुभाष चौक में अवस्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस के आदम कद प्रतिमा पे मुख्य अतिथि जामताड़ा के अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार पांडे ने माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किये। तदुपरांत नेताजी कमेटी के वरिष्ठ सदस्य डॉ. पी.के सरखेल ने झंडोत्तोलन किए । इस अवसर पर जामताड़ा के विभिन्न राजनीतिक संगठनों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने भाषण के माध्यम से नेता जी के जीवनी पर वक्तव्य को रखा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अनुमंडल पदाधिकारी ने अपने संबोधन में कहे की नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जामताड़ा की धरती पर अज्ञातवास के समय उनका आगमन हुए थे।निश्चित रूप से कहीं ना कहीं नेताजी के प्रति यहां के जनमानस का नेता जी पर अटूट विश्वास है। यह आज को सुभाष चंद्र बोस कमेटी जामताड़ा के सदस्यों के द्वारा आज नेताजी जयंती के कार्यक्रम का वृहद आयोजन कर नेताजी को सच्चे श्रद्धा सुमन अर्पित कर रहे हैं जिसे देखकर हम सभी को काफी गौरवान्वित महसूस हो रहा है। इस अवसर पर मुख्य रूप से जामताड़ा नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल, विष्णु भैया मेमोरियल फाउंडेशन के संरक्षक चमेली देवी, जामताड़ा कांग्रेस के जिला अध्यक्षा सुश्री मुक्ता मंडल, सौमित्र सरकार , डॉ. प्रवीर कु. गंण, विरेण मंडल , सुरोजित सिन्हा, अनूप सरखेल, दुबराज भंडारी, सचिंद्र नाथ घोष , अरुप राय , देवाशीष मिश्रा , दीपक दुबे , नितेश सेन, पशुपति देव, सुब्रतो मिश्रा , सौगात माहता , परिमल टूडू , इम्तियाज अंसारी , शिवनाथ घोष ,महाप्रसाद दत्ता, दिनाबंधु सिंह , शहजाद उल हक , जगन्नाथ दास के अलावे दर्जनों लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस अवसर पर कार्यक्रम मंच का संचालन डी. डी.भंडारी एवं धन्यवाद ज्ञापन अरुप कु. मित्रा के द्वारा किया गया।
https://youtu.be/1U9WAgxiPAY