तेजनारायण ब्रह्मम ऋषि की रिपोर्ट
मधुबनी : जिला पदाधिकारी अमित कुमार की अध्यक्षता में जिला बाल संरक्षण समिति की त्रैमासिक बैठक समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित हुई । इस बैठक में बाल अधिकारों के संरक्षण से संबंधित गतिविधियों के प्रभावी समन्वय एवं क्रियान्वयन हेतु किशोर न्याय परिषद, मधुबनी, बाल कल्याण समिति, मधुबनी, बालिका गृह, मधुबनी, विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण, मधुबनी, बाल गृह (बालक), मधुबनी, कन्या विवाह योजना के क्रियान्वयन, परवरिश योजना के क्रियान्वयन एवं चाइल्ड लाइन के कार्यों की समीक्षा आदि से जुड़े मुद्दे अहम थे।
बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि हमारा जिला अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटा हुआ है ,और इस वजह से मानव तस्करी पर हमें और गंभीरता से ध्यान देना होगा। उन्होंने किशोरों के जीवन में सही दिशाबोध के लिए सोशल मीडिया के उचित इस्तेमाल पर बल दिया। इसके लिए उन्होंने विद्यालय स्तर पर गंभीर कदम उठाने पर जोर दिया और शिक्षकों की भूमिका को रेखांकित किया।
उन्होंने बाल गृह (बालिका) को शीघ्र नए भवन में शिफ्ट करने और प्रखंड स्तर पर बाल अधिकारों को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में श्रीमती बिंदु गुलाब यादव, अध्यक्ष, जिला परिषद, मधुबनी, विशाल राज, उप विकास आयुक्त, के साथ साथ बाल संरक्षण से जुड़े विभिन्न समितियों एवं परिषदों के प्रतिनिधि शामिल हुए।