तेजनारायण ब्रह्मम ऋषि की रिपोर्ट
मधुबनी : अमित कुमार जिला पदाधिकारी एवं राज किशोर राय, जिला एवं सत्र न्यायाधीश, जिले में रिमांड होम के निर्माण के लिए भूमि अवलोकन करने रहिका प्रखंड, कार्यालय के पास अवस्थित रहिका थाने के परिसर में पंहुचे।
बताते चलें कि बहुप्रतीक्षित रिमांड होम के लिए लंबी अवधि से भूमि की तलाश की जा रही थी। रहिका थाने का परिसर काफी बड़ा होने के कारण और सुरक्षा के दृष्टिकोण से भी थाने के परिसर में लगभग एक एकड़ भूमि का चयन कर रिमांड होम का निर्माण किया जाना है।
इस अवसर पर अश्वनी कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, मधुबनी के साथ साथ अंचल अधिकारी, रहिका , थानाध्यक्ष, रहिका सहित अन्य संबंधित कर्मी मौजूद थे।