भगवानपुर ,बेगुसराय। भगवानपुर थाना क्षेत्र के मेहदौली गांव से थानकाण्ड संख्या 238/ 021के आरोपी रमाकांत सिंह के पुत्र बेथनाथ सिंह,एवं बैठनाथ सिंह के पुत्र प्रिंन्स कुमार कारेलाल को भगवानपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया इन दोनों पर वारंटी को पकड़ने जाने के क्रम में पुलिस पदाधिकारी के साथ मारपीट करने सहित अन्य धराए दर्ज था।