यूथ कांग्रेस के नवनिर्वाचित सदस्यों को हरी मोहन मिश्रा ने दी बधाई
संवाददाता जामताड़ा : कांग्रेस कमेटी के द्वारा बीते दिनों युवाओं के संगठन को बल प्रदान करने के लिए युवा कांग्रेस कमेटी का प्रदेश से लेकर विधानसभा स्तर तक चुनाव की प्रक्रिया कराई गई थी I जिसका परिणाम शुक्रवार को घोषित किया गया I ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य हरिमोहन मिश्रा ने प्रदेश जिला और विधानसभा कमेटी के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को ढेरों बधाई दी I उन्होंने कहा कि वर्तमान में जो सदस्य चुनकर सामने आए हैं उनमें प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है I ऊर्जावान होने के साथ-साथ इनके अंदर नेतृत्व क्षमता भी प्रबल है I हम उम्मीद करते हैं कि सभी नवनिर्वाचित सदस्य अपने अपने दायित्वों का बेहतर तरीके से पालन करेंगे और पूरे राज्य में युवा कांग्रेस को मजबूती प्रदान करेंगे I उन्होंने बताया कि नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव अभिजीत राज ने जीता जबकि प्रदेश उपाध्यक्ष के पद पर अभिनव सिद्धार्थ और प्रदेश सचिव के रूप में जामताड़ा के युवा नेता विनोद क्षत्रिय ने जीत हासिल किया I युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष के पद पर तनवीर आलम, उपाध्यक्ष अमरनाथ मिश्रा, महासचिव जलाउद्दीन अंसारी ने चुनाव में विजय हासिल किया I जामताड़ा विधानसभा युवा कांग्रेस कमेटी के लिए अध्यक्ष पद पर दानिश रहमान, उपाध्यक्ष असलम अंसारी विजय रहे I
कुंडहित थाना क्षेत्र में अवैध पत्थर का कारोबार फलने-फुलने लगा, प्रशासन बेखबर https://rashtrasamvad.com/illegal-stone-business-flourished-in-kundhit-police-station-area-administration-oblivious/
*✍️निजाम खान*
*जामताड़ा: इन दिनों कुंडहित थाना क्षेत्र में अवैध रूप से ट्रैक्टर में पत्थर की ढुलाई करते रोजाना देखा जा रहा है|व भी रात के अंधेरा नही दिन के उजाले में देखा जा रहा है||बता दे थाना क्षेत्र के अंबा -रामपुर मुख्य मार्ग होते हुये रोजाना ट्रैक्टर से अवैध पत्थर की ढुलाई करते देखा जा रहा है|जो प्रशासन की लापरवाही कहने से इंकार नही किया जा सकता है|रोजाना अवैध रूप से ट्रैक्टर में पत्थर की ढुलाई होना प्रशासन की लापरवाही को ही दर्शाता है|पत्थर माफीया इतने सक्रिय हो गये है कि दिन के उजाले में खुलेआम पथर की ढुलाई कर है|पर प्रशासन को इसकी भनक तक नही है|पत्थर माफियाओं के सिर पर किसका हाथ है? जिसे प्रशासन का भय नही है|यही नही ट्रैक्टर के चालक ने कहा कि थाना को बोलकर ही पत्थर की ढुलाई कर रहा हूं|ऐसे में मामला जांच का विषय बनता दिखाई दे रहा है|वरीय पदाधिकारी को मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने की आवश्यकता है|*
*क्या कहते है थाना प्रभारी:पत्थर ढुलाई के बारे में जानकारी नही है|ट्रैक्टर चालक द्वारा बतायी गयी बात कि थाना को बोलकर पत्थर ढुलाई करते है यह सब झूठ है|मामले को जल्द ही देख रहा हूं|*
*दीपक कुमार ठाकुर, थाना प्रभारी, कुंडहित थाना|*