रिपोट :,चन्दन शर्मा
वीरपुर ,बेगूसराय।वीरपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव से ग्राम रक्षा दल के सदस्यों ने रविवार को थाना परिसर में एक आवश्यक बैठक की। बैठक की अध्यक्षता संघ के प्रखंड अध्यक्ष राजीव चौधरी ने की। बैठक में ग्राम रक्षा दल के संगठन के द्वारा आहूत पांच जनवरी को पटना में होने वाले आंदोलन सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की। साथ ही होने वाले आंदोलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का निर्णय लिया । बैठक में अमित कुमार, रामविनय कुमार महतों,रामजीवन झा, अजीत कुमार,पप्पू कुमार समेत दर्जनों ग्राम रक्षा दल के सदस्य उपस्थित थे।