रिपोर्ट चन्दन शर्मा
भगवानपुर । भगवानपुर प्रखण्ड के दामोदरपुर पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहद अवैध रूप से एक ही परिवार के 6 व्यक्ति के नाम से प्रति व्यक्ति 12 हजार रुपये यानी 60 हजार निकासी कर लेने का मामला सामने आया है ।इस सम्बन्ध में जब आरटीआई कार्यकर्ता मो.असरफ ने सूचना अधिकार से जब सूचना मांगी तो बीडीओ मुकेश कुमार ने अपने कार्यालय से जारी पत्र पत्रांक 1537 दिनांक 17 दिसम्बर 2021 के माध्यम से बताया है कि उर्मिला देवी पति रामनरेश तांती,टुनटुन तांती पिता रामनरेश तांती,अवधेश कुमार पिता रामनरेश तांती,लाली कुमार पिता रामनरेश तांती,मनटुन तांती पिता रामनरेश तांती ,सभी ग्राम – पासोपुर वार्ड 10 दामोदरपुर पंचायत के एक ही परिवार के अविवाहित व्यक्तियों द्वारा शौचालय का लाभ प्राप्त किया गया है। इसकी भौतिक सत्यापन प्रखण्ड समन्वयक चरणजीत कुमार द्वारा 29 दिसम्बर 2021को कराया गया भौतिक सत्यापन में पाया गया कि सभी व्यक्ति एक ही परिवार के हैं और एक ही शौचालय का निर्माण किया गया है तथा एक ही शौचालय पर अलग अलग नाम से आवेदन देकर शौचालय का प्रोत्साहन का राशि प्राप्त किया गया है । बीडीओ ने निर्देश देते हुए कहा है कि पत्र प्राप्ति के 24 घण्टे के अंदर 60 हजार रुपये प्रखण्ड कार्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें अन्यथा आप सभी के विरुद्ध अवैध तरीके से शौचालय की राशि प्राप्त करने के जुर्म में प्राथमिकी दर्ज करते हुए राशि की वसूली कि जाएगी।