लोकसभा चुनाव, 2019 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा एवं पुलिस अधिक्षक श्री नरेन्द्र कुुमार सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में सेक्टर दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की बैठक सूचना भवन सभागार में आयोजित की गई। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री राहुल कुमार सिन्हा ने आपसी तालमेल के माध्यम से सभी व्यवस्थाएं पूरी करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन किसी प्रकार की दुविधा की स्थिति न रहे, उसके लिए पूर्व में सभी बिन्दूओं पर विचार करते तैयारियां सुनिश्चित कर लें व स्पष्ट कर ले कि किनके साथ किनको टैग किया गया है।
बैठक के दौरान उपायुक्त श्री राहुल कुमार सिन्हा ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को बूथों पर सभी आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि अब भी यदि कोई कोई कमी बूथों पर रह गई हो तो समय रहते उसे पूरा कर लें। इसके अलावे बैठक के दौरान मतदान कर्मियों को बूथों पर किस प्रकार व्यवस्थित तरीके से जाने व आने की व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की गयी।
उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर आवष्यक संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। इसलिए मतदाताओं से अपील करे कि वो निर्भिग्य होकर मतदान करें। इस अलावे बैठक के दौरान लोकसभा चुनाव को लेकर कई बिन्दूओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी।
बैठक में उपरोक्त के अलावे उप विकास आयुक्त श्री सुषांत गौरव, अनुमंडल पदाधिकारी, देवघर श्री विषाल सागर, प्रषिक्षु आईएएस श्री हेमंत सत्ती, अनुमंडल पदाधिकारी, मधुपुर श्री योगेन्द्र प्रसाद, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी श्री विकास चन्द्र श्रीवास्तव, उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री प्रवीण प्रकाश, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री रवि कुमार व संबंधित अलाधिकारी आदि उपस्थित थे।