जमीयत उलेमा जामताड़ा का चुनावी कार्यक्रम दिघारी में हुआ संपन्न !
संवाददाता/जामताड़ा
जामताड़ा : जमीअत उलमा जामताड़ा का शनिवार को दिघारी नई जामा मस्जिद मे चुनावी प्रतिक्रिया समाप्त की गई । इस अवसर पर जमीअत उलमा झारखंड के अध्यक्ष मौलाना हबीबुर्रहमान कासमी एवं प्रदेस महासचिव मुफ्ती शहाबुद्दीन कासमी मुख्य रूप से उपस्थित हुए । इस मौके पर सबसे पहले जमीयत द्वारा झंडोत्तोलन किया गया फिर झंडे को सलामी दी गई चुनावी प्रवेक्षक के रूप में मुफ्ती अब्दुल हय मोलाना अकरम मौलाना रुस्तम मौलाना तय्यब थे। वहीं इस अवसर पर सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष के लिए मौलाना अब्दुल मुईद महासचिव के लिए मुफ्ती सिद्दीक और कोषाध्यक्ष के लिए हाफिज शफीउल हुदा कासमी का नाम पेश किया गया । जिसे उपस्थित सभी लोगों ने सर्वसम्मति से तस्लीम किया । वहीं जामताड़ा जिले के उपस्थित उलेमा को खिताब करते हुए मौलाना हबीबुर्रहमान कासमी ने कहा जमीयत उलेमा के कोशिशों से मुल्क आजाद हुआ जमीयत ने शुरू से ही कुर्बानी दिया है । वहीं प्रदेश महासचिव मुफ्ती शहाबुद्दीन ने कहा कि जमीयत ने एकता एवं भाईचारा के लिए बहुत से काम किए हैं जिसे शुमार नहीं किया जा सकता है जमीयत उलेमा चाहती है के संपूर्ण देश मे शांति आए लोग आपस मे प्यार मोहब्बत से रहे । जिला परिषद भाग संख्या 1 के प्रत्याशी शहाबुद्दीन ने बढ़ चढ़कर भाग लिया आने वाले सभी उलेमा का स्वागत करते देखे गए। वही इस मौके पर मौलाना अलाउद्दीन कासमी मुफ्ती कमरुज्जमां मौलाना इस्लाम कासमी मौलाना शफाउद्दीन मौलाना अब्दुल रहीम मौलाना अयूब मौलाना हारून मौलाना अब्दुल हमीद मौलाना मुस्तकीम मोलाना फखरुद्दीन मौलाना इरशाद हाफिज नजीबुल्लाह गोहर आदि काफी संख्या में उलेमा मौजूद थे ।