एक पिस्तौल दो गोली के साथ दो युवक गिरफ्तार
भगवानपुर ।भगवानपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है शनिवार को गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने एस टीएफ पुलिस बल एवं थाने के प्रशिक्षु एस आई नवीन कुमार के सहियोग से छापेमारी कर अकहा निवासी शराब माफिया हिमांशू कुमार एवं प्रियांशू कुमार को एक लोडेड पिस्तौल एवं दो कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया ।विदित हो कि आरोपी पर कई थानों में मामला दर्ज हैं। इस छापेमारी में के बाद शराब माफियाओं में हड़कम्प मच गया है । शराब बंदी को पूर्ण रूप से सफल बनाने के लिए भगवानपुर पुलिस लागतर छापेमारी में जुटी हुई है ।
राज्य ब्यूरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट