रतन कुमार की रिपोर्ट
खुटौना (मधुबनी)। स्थानीय मिड्ल स्कूल परिसर में बुधवार को में दिव्यांग बच्चों के बीच खेल कूद प्रतियोगिता काद आयोजन किया गया । जिसमें दौड़, चित्रांकन, ब्रेल लेखन और संगीत प्रतियोगिताएं शामिल हैं। अध्यक्षता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी श्री जयदेव महतो की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम का संचालन साधनसेवी काशीनाथ पाल ने किया। बीईओ ने कहा कि यह कार्यक्रम दिव्यांग बच्चों की प्रतिभा को निखारने और उन्हें सामान्य बच्चों के बराबर करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। इसमें बड़ी संख्या में दिव्यांग बच्चों कः अलावे समावेशी शिक्षा वरीय बीआरपी राम पुकार रमन तथा मुख्य अतिथि लौकहा हाई स्कूल के रिटायर्ड हेडमास्टर बिंदेश्वर मंडल शामिल हुए। अभिभावकों में विनोद कुमार, कामेश्वर कुमार साह, संतोष कुमार, गंगा देवी और नसीमा खातून मौजूद थे। प्रतियोगिता में चित्रांकन में जेनब खातून, दौड़ में राजा कुमार नायक, ब्रेल लेखन में विनीता कुमारी और संगीत में विक्रम कुमार प्रथम स्थान प्राप्त किया।