जामताड़ा: बुधवार को जामताड़ा एसपी के निर्देश पर लाइकापुर मोड़ स्थित बागडेहरी थाना प्रभारी पंकज कालिंदी के नेतृत्व में एएसआई अवधेश कुमार द्वारा एंटी क्राइम वाहन तलाशी अभियान चलाया गया| जिसके दौरान दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों की जांच की गई |जिसमें बाइक की डिक्की, हेलमेट ,धूंआ चेकिंग, ड्राइविंग लाइसेंस ,गाड़ी के कागजात वही चार पहिया वाहनों में वाहन चालक सहित यात्रीगण सीट बेल्ट पहना है कि नहीं, ड्राइविंग लाइसेंस, गाड़ी के कागजात की जांच की गई | वाहनों के कागजात सही पाए जाने पर वाहनों को छोड़ा गया |वाहन चेकिंग होने से वाहन चालकों में हड़कंप मच गई |वाहनों को लेकर इधर-उधर रास्ते से वाहन चालक भागते रहे| थाना प्रभारी पंकज कालिंदी ने कहा कि यह अभियान जामताड़ा एसपी के निर्देश पर चलाया जा रहा है ,ताकि क्षेत्र में किसी प्रकार के अपराधिक गतिविधि न पनपने सके |कहा कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना ,अवैध कारोबार को रोकना पुलिस की पहली प्राथमिकता है| इस दौरान थाना प्रभारी ने यह भी कहा कि थाना क्षेत्र के लोगों को अगर किसी भी तरह की परेशानी होती है जिससे पुलिस प्रशासन सहयोग कर सके इस लायक का मामला होने पर पुलिस हमेशा क्षेत्रवासियों के लिए तत्पर है| कहा कि पुलिस पब्लिक का बेहतर संबंध होना ही उनकी प्राथमिकता है|