*नाला में मनाया गया नेहरू युवा केंद्र संगठन दिवस*
*नाला (जामताड़ा);-* नेहरू युवा केन्द्र जामताड़ा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य में नाला प्रखंड के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अपराजिता यादव के नेतृत्व में रविवार को नाला में पंडित जवारलाल नेहरू के जन्म दिवस के अवसर पर नेहरू युवा केंद्र संगठन का स्थापना दिवस मनाया गया ।मौके पर अपराजिता यादव ने युवाओं के साथ एक विशेष बैठक की, उसने कहा कि नेहरू युवा केंद्र जामताड़ा की ओर से सभी ग्रामों में क्लब बनाया जा रहा है ताकि क्लब से जुड़कर हमारे समाज के युवा आगे बड़े और देश और समाज को आगे लाने में अपना अहम भूमिका निभाएं।उन्होंने आगे एक महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए कहा कि नेहरू युवा केंद्र के ओर से पिछले साल के भांति इस साल भी भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिससे सभी ब्लॉक में पहले ब्लॉक स्तर में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा जिसके उपरांत प्रथम द्वितीय और तृतीय विजेता में जिला स्तर में बोलने का मौका मिलेगा और जिला स्तर से विजय होने वाले युवक को राज्य लेवल में बोलने का मौका मिलेगा ।बताते चले कि इस भाषण प्रतियोगिता का थीम सबका साथ सबका विकास होगा इसी थीम पर सबको भाषण देना है।मौके पर सभी ने जवाहरलाल नेहरू को याद किए उन्हें पुष्प अर्पित कर उनके दिय गए राह पर चलने का शपथ लिए ।