गणेश प्रसाद की रिपोर्ट
(भगवानपुर) प्रखंड लखनपुर पंचायत अंतर्गत अतरुआ में आदर्श युवा क्लब के द्वारा एक धार्मिक एवं सामाजिक दो दिवसीय नाटक का आयोजन किया गया । इस नाटक नाटक का मुख्य उद्देश्य था कि समाज में चल रहे कुरीतियों को खत्म करना जैसे बाल विवाह , दहेज प्रथा , शराब बंदी आदि। दहेज लोभियों को मिटा डालो और भाई हो तो ऐसा जैसे नाटक का मंचन किया गया। इस नाटक रंगमंच का उद्घाटन वर्तमान जिला परिषद सदस्य राम प्रकाश पासवान, लखनपुर पंचायत समिति सदस्य यश कुमार डिंपल, लखनपुर पंचायत सरपंच राम नरेश रजक, ग्रामीण डॉक्टर प्रमोद कुमार महतो, बाबु साहेब शिक्षक रामप्रकाश शाह जयदेव साह रामानंद झा ,सतीश चंद्र मिश्र , रामचंद्र पाल आदि ग्रामीण लोग उपस्थित थे यह ड्रामा का मुख्य उद्देश्य था कि लोगों को जागरूक करना जैसे दहेज प्रथा बाल विवाह शराबबंदी आदि को जागरूक करने हेतु या नाटक खेला गया था नाटक का अध्यक्ष श्री रामकृष्ण शाह सचिव शिव शंकर शाह एवं संयुक्त सचिव रोबिन कुमार सोनी अमर कुमार तथा आदर्श युवा नाट्य कला परिषद के डायरेक्ट संजयकुमार चौधरी सहित सभी कलाकार व सैकड़ों ग्रामीण लोग उपस्थित थे।