गणेश प्रसाद की रिपोर्ट
भगवानपुर (बेगूसराय) थाना क्षेत्र के भीठ चेरिया के बीच गंडक बलान नदी के मिलन स्थल पर थानाअध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने दर्जनों अवैध देशी शराब बनाने बाले भट्टी सहित अन्य सामग्री को ध्वस्त कर दिया । इस सम्बंध में थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने बताया कि भीठ चेरिया के बीच गंडक बलान नदी के मिलन स्थल पर गुप्त सूचना के आधार पर देशी शराब बनाने बाले अवैध फक्ट्री सहित सैकड़ों लीटर देशी शराब को बनाने के एसपीरिड को नष्ट कर दिया गया है ।