बिहार उप ब्युरो चन्दन शर्मा की रिपोर्ट
पटना (बिहार)सुर्यकला रामजी फाउंडेशन की पटना टीम ने राजेंद्रनगर(पटना) में छठव्रतियों के बीच फल का वितरण किया ।
संस्था के सक्रिय सदस्य छपरा निवासी मुकेश कुमार के नेतृत्व में 5 सदस्यीय टीम ने कांटी फेक्ट्री मोड़ पर सूर्यकला फाउंडेशन का फल स्टॉल लगाकर छठ व्रतियों को फल दिया । विदित हो कि मुकेश कुमार बचपन से ही गाय घाट(पटना) में रहते हैं। इनके सफल प्रयास का सराहनीय करते हुए संस्था के सचिव शैलेन्द्र कुमार उर्फ सोनू ने कहा कि हमारे टीम का प्रयास है कि जहाँ भी रहें वही जरूरत मंद की मदद करते रहें यही हमारी संस्था की पहचान है हमारी संस्था हर समाजिक कार्यो में चढ़ बढ़ कर भाग लेती हैं । मौके पर मुकेश यादव,अखिलेश सिंह,रंजीत कुमार,शंकर कुमार और डिंपल महतो मौजूद थे ।